डिजिटल एम्पावरमेंट ने मनाया डिजिटल सार्थक उत्सव

डिजिटल एम्पावरमेंट ने मनाया डिजिटल सार्थक उत्सव

By SAROJ TIWARY | December 16, 2025 11:37 PM

मगनपुर. डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन ने गोला स्थित सूचना पैन्योर सेंटर में डिजिटल सार्थक उत्सव मनाया. संस्था की स्थापना 2002 में डिजिटल विभाजन को समाप्त करने के उद्देश्य से की गयी थी. मौके पर मुख्य अतिथि प्रमुख गीता देवी, उप प्रमुख विजय ओझा, पार्षद सरस्वती देवी, डॉ मो अब्दुल्ला शामिल हुए. कार्यक्रम में डिजिटल योगदान सम्मान के तहत रामगढ़ व बोकारो जिला के सूचना पैन्योरों को सम्मानित किया गया. कविता लेखन, नारा लेखन व चित्रांकन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. श्रमिक कार्ड बनाये गये. कंप्यूटर कोर्स पूरा करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया. सूचना पैन्योर केंद्र संचालक आशा कुमारी व निशा कुमारी ने अपना अनुभव साझा किया. जिला समन्वयक सुरेश राम ने बताया कि संस्था बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, लोहरदगा, खूंटी व गिरिडीह जिलों में 230 से अधिक केंद्र संचालित कर रहा है. मौके पर वीरेंद्र प्रसाद, आशा कुमारी, निशा कुमारी, रेणुका देवी, काजल कुमारी, नगीना कुमारी, सुषमा कुमारी, पूनम कुमारी, निराली, ममता कुमारी, तारा देवी, सीमा देवी, पिंकी कुमारी, शोभा कुमारी, काजल कुमारी, रिया कुमारी, रविशंकर करमाली, सुरेंद्र महतो, चंचल नायक, रेशमी देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है