150 कराटेकाओं को उच्च बेल्ट की उपाधि मिली

द टेम्पल ऑफ वॉरियर्स रामगढ़ में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट परीक्षण का आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुआ.

By VIKASH NATH | December 15, 2025 9:11 PM

रामगढ़. द टेम्पल ऑफ वॉरियर्स रामगढ़ में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट परीक्षण का आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, समाजसेवी विजय मेवाड, कैंट मंडल अध्यक्ष सुशांत पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे. इस परीक्षण में 150 कराटेकाओं ने विभिन्न तकनीकों, काता, कुमिते व फिटनेस की कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उच्चतर बेल्ट की उपाधि ली. परीक्षण की शुरुआत निर्धारित प्रोटोकॉल वार्म-अप व बुनियादी तकनीकों के साथ किया गया. इसके बाद उन्नत काता, जोड़ों के अभ्यास और स्पैरिंग का मूल्यांकन किया गया. मौके पर थाना प्रभारी नवीन पांडेय ने परीक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उन्होंने कराटेकाओं के प्रदर्शन की जमकर सराहना की. कहा कि रामगढ़ के छात्रों की प्रशिक्षण गुणवत्ता पूर्ण व प्रभावशाली है, ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास तथा अनुशासन विकसित होता है. विजय मेवाड़ ने कहा कि ऐसे आयोजन से खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. सुशांत पांडे ने कहा कि नियमित प्रशिक्षण से बच्चों में मानसिक संतुलन, आत्मरक्षा व नेतृत्व कौशल का विकास होता है. मौके पर संजय सोनकर, चंदन साहनी, बबलू महतो, विनय रंजन, मन्नू महतो, रूपेश कुशवाहा, पुष्पा पांडे, शंकर मिश्रा, रूपेश कुमार, शीतल सिंह, कमल नायक, श्वेता कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थे. बेल्ट टेस्ट का संचालन रेंसी नरेंद्र सिन्हा (ब्लैक बेल्ट 7th डैन), डिप्टी चीफ इंस्ट्रक्टर, शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया. उन्होंने छात्रों की तकनीकी प्रगति को सराहते हुए कहा कि इस बार का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि कराटेकाओं की क्षमता लगातार बढ़ रही है और भविष्य में वे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट परिणाम दे सकेंगे. पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई शशि पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, नियमित अभ्यास और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग और छात्रों के समर्पण को आयोजन की सफलता का महत्वपूर्ण कारण बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है