रामगढ़ में फटा टैंकर, दूध की मची लूट

कुजू (रामगढ़) : कुजू ओपी क्षेत्र के कोयरी खेत स्थित फोरलेन बाइपास सड़क पर खड़े मिल्क टैंकर को पीछे से ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का पीछे का हिस्सा फट गया और सड़क पर दूध बहने लगा. दूध बहने की खबर ग्रामीण घरों से डेगची-बाल्टी लेकर घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2019 7:16 AM
कुजू (रामगढ़) : कुजू ओपी क्षेत्र के कोयरी खेत स्थित फोरलेन बाइपास सड़क पर खड़े मिल्क टैंकर को पीछे से ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का पीछे का हिस्सा फट गया और सड़क पर दूध बहने लगा. दूध बहने की खबर ग्रामीण घरों से डेगची-बाल्टी लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और दूध इकट्ठा कर अपने घर ले गये. दूध की लूट के कारण अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
इस दौरान रांची से हजारीबाग की ओर जा रही इनोवा कार असंतुलित होकर सड़क के किनारे खड़े करीब आधे दर्जन बाइक को रौंदते हुए पलट गयी.इस हादसा में घायल सीसीएलकर्मी रामसहाय चौहान की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर ओपी प्रभारी भरत पासवान, सअनि मणि मोहन सिंह, शंभू सिंह पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त किया.

Next Article

Exit mobile version