अनजान लिंक पर क्लिक करते ही खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

थाना प्रभारी ने किया अलर्ट

By DEEPAK | September 9, 2025 10:31 PM

थाना प्रभारी ने किया अलर्ट प्रतिनिधि, विश्रामपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल हैकिंग का मामला गंभीर रूप ले चुका है. साइबर अपराधी लोगों का व्यक्तिगत डेटा चुराकर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में विश्रामपुर ही नहीं, पूरे पलामू जिले में हजारों लोगों के मोबाइल हैक होने की शिकायतें मिली हैं. हैकिंग से पहले उपभोक्ताओं के मोबाइल पर वॉट्सएप मैसेज के जरिए एक अनजान लिंक भेजा जाता है. जैसे ही लोग उस लिंक पर क्लिक करते हैं, उनका मोबाइल हैक हो जाता है. इसकी जानकारी देते हुए विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने लोगों से अपील की कि किसी भी अनजान लिंक को न खोलें, अन्यथा साइबर अपराधियों का शिकार बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि हैकर्स फोन से ईमेल, बैंकिंग डिटेल्स और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों को सतर्क रहना जरूरी है. यदि किसी का फोन हैक हो जाता है, तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है