युवा सामाजिक कार्यकर्ता ने जनहित पर चर्चा की
शहर के प्रतिष्ठित संवेदक व सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग तिवारी ने पलामू डीसी समीरा एस से शिष्टाचार मुलाकात की.
मेदिनीनगर.
शहर के प्रतिष्ठित संवेदक व सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग तिवारी ने पलामू डीसी समीरा एस से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने बुके देकर स्वागत किया.पलामू जिला में संचालित विकास कार्यों, प्रशासनिक सक्रियता एवं जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा की. श्री तिवारी ने जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व जनकल्याणकारी कार्यों के प्रतिबद्धता के लिए आभार जताया. विकास एवं निर्माण संबंधी कार्यों की जानकारी भी साझा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का त्वरित, व्यावहारिक और प्रभावी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. श्री तिवारी ने कहा कि डीसी से मुलाकात के दौरान जिले के विकास कार्यो पर चर्चा हुई. डीसी का दृष्टिकोण प्रशासनिक दृढ़ता के साथ-साथ जनहित के प्रति उनकी सशक्त प्रतिबद्धता दर्शाता है. डीसी के नेतृत्व में जिले में विकास कार्यों को नयी गति मिली है और आमजन को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
