देश को आज़ादी दिलाने वाले की पूजा करें : सुरेंद्र पांडेय
तुकबेरा रोज वैली विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
नावाबाजार. तुकबेरा रोज वैली विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसकी शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ की गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देश भक्ति नृत्य-गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि देश को आज़ादी दिलाने वाले महापुरुषों का भगवान की तरह सम्मान और पूजा करनी चाहिए. उन्हीं की कुर्बानी और संघर्ष के कारण आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि रोज वैली विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और सर्वांगीण विकास के लिए जो प्रयास किया जा रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय व सराहनीय है. विद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और प्रतिभागी बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज भविष्य की कामना की. कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से बच्चों को बेहतर करने का प्लेटफार्म मिलता है.
कांग्रेस कार्यालय में मना स्वतंत्रता दिवस
मेदिनीनगर. कांग्रेसियों ने हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस अवसर पर पार्टी के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी. कहा कि देश के वीर सपूतों के त्याग व बलिदान की बदौलत ही आजादी मिली थी. आजादी के महत्व को समझते हुए राष्ट्र की रक्षा,उन्नति व सेवा में समर्पित होकर भागीदारी निभाने की जरूरत है. मौके पर राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, सोमेश्वर प्रसाद,विमला कुमारी, रामाशीष पांडेय, श्याम नारायण सिंह,रेखा सिंह, जितेंद्र कमलापुरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
