शस्त्र व अंग वस्त्र देकर महिलाओं को किया गया सम्मानित
शस्त्र व अंग वस्त्र देकर महिलाओं को किया गया सम्मानित
प्रतिनिधि, नावाबाजार प्रखंड के सोहदाग खुर्द में विजयादशमी पर नवयुवक संघ एकता कमेटी के तत्वावधान में पलामू जिला बजरंग दल सह संयोजक हिमांशु पांडेय के नेतृत्त्व में समारोह का आयोजन किया गया. मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी की सैकड़ों माताओं व बहनों को अंग वस्त्र व शस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसका आयोजन मुखिया कमला देवी व सामाजिक कार्यकर्ता दामोदर चौधरी ने किया. मौके पर मुखिया कमला देवी ने कहा कि मातृ शक्ति को मजबूत करना है. बहन- बेटियों को रक्षा के लिए स्वयं शस्त्र उठाना होगा. सामाजिक कार्यकर्ता दामोदर चौधरी ने कहा कि सनातनियों को एकजुटता का परिचय देने की जरूरत है. शास्त्र और शस्त्र दोनों ही समय का जरूरत है. बजरंग दल के सह संयोजक हिमांशु पांडेय ने कहा कि युवाओं को संगठित होकर राष्ट्र की सेवा के लिए कार्य करना चाहिए. मौके पर पूर्व मुखिया रक्षया यादव, बीपीओ निर्मल ठाकुर, सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह, पूजा कमिटी अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, जिला गौरक्षा सह प्रमुख मंदीप विश्वकर्मा, विश्व हिंदू परिषद् प्रखंड उपाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, मंत्री गणेश प्रसाद गुप्ता, बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष संयोजक सौरभ पांडेय, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख ओम प्रकाश गुप्ता, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख उज्ज्वल तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
