लूट की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार
हथियार व गोली बरामद
हथियार व गोली बरामद
मेदिनीनगर
. शहर थाना क्षेत्र के कांदू मुहल्ला रेलवे लाइन के नजदीक राहगीरों से लूट की योजना बना रहे दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. आरोपी मोहम्मद फैसल अंसारी व कार्तिक कुमार शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली के रहनेवाले हैं. कार्तिक कुमार के पास से पुलिस ने देसी कट्टा व एक जिंदा गोली जबकि फैसल के पास से शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा से लूटा हुआ एक मोबाइल बरामद किया गया. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि लगातार हो रहे छिनतई की घटना को रोकथाम के लिए शुक्रवार देर रात में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में टीओपी टू प्रभारी राकेश कुमार व टाईगर मोबाइल के जवानों ने कांदू मुहल्ला में रेलवे लाइन के पास चेकिंग के दौरान राहगीरो को लूटने की योजना बना रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर मो फैसल के पास से 13 अगस्त को बारालोटा से छिना हुआ एक मोबाइल व कार्तिक कुमार के पास से एक देसी पिस्टल व गोली बरामद किया गया. दोनों ने पुलिस को बताया कि अंधेरे में किसी राहगीर को लूटने के लिए बिना नंबर के बाइक के साथ थे. मो फैसल 2018 में चोरी और लूट की घटना में जेल जा चुका है. कार्तिक कुमार चोरी के मोबाइल का खरीद बिक्री करता है. छापेमारी में शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार,टीओपी टू प्रभारी राकेश कुमार सिंह, आरक्षी सूर्यनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, प्रमोद यादव, मिथिलेश कुमार पासवान, अमित कुमार, विकास कुमार व जयंत दुबे शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
