2027 तक विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांव में होगी सिंचाई व्यवस्था
विधायक ने 1000 मीट्रिक टन क्षमता के खाद्य गोदाम का किया शिलान्यास, कहा
विधायक ने 1000 मीट्रिक टन क्षमता के खाद्य गोदाम का किया शिलान्यास, कहा
हैदरनगर. हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में 1000 मीट्रिक टन गोदाम का शिलान्यास किया. विधायक श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. हेमंत सोरेन सरकार विकास को लेकर गंभीर हैं. गोदाम निर्माण होने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है. विभिन्न जल स्रोतों के सिंचाई संसाधनों को अपग्रेड व नव निर्माण करा कर संपूर्ण क्षेत्र के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सोन नदी के पानी से पिपरा प्रखंड के खेत में भी पटवन होगा. 2027 तक विधानसभा में सिंचाई व्यवस्था को पूरा करने का प्रयास होगा. हैदरनर देवी धाम मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अधिक संख्या में सुलभ शौचालय का निर्माण कराने के लिए अंचल पदाधिकारी से भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने हैदरनगर में जाम की स्थिति को देखते हुए प्रखंड रोड को बहेरा गांव से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा की 58 लाख की लागत से हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कराया जायेगा. अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में महिला चिकित्सक को पदस्थापित करा दिया गया है. जल्द ही हैदरनगर पीएचसी में महिला चिकित्सक की पदस्थापना कराने के साथ आपातकालीन सेवा शुरू करा दिया जायेगा. प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों के लिए शीतल पेयजल व्यवस्था कराने के लिए अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार को निर्देश दिया. कार्यक्रम का संचालन राजद के अनुमंडल अध्यक्ष खुर्शीद अहमद ने किया. मौके पर जेएमएम नेता विवेकानंद सिंह, रवि यादव, कलामुद्दीन खान, रिजवान खान, खुर्शीद खान, शमीम अख्तर खान, राजीव शर्मा, राजेश्वर यादव, जवाहर सिंह, कपिल सिंह, गुप्तेश्वर पांडेय, योगेंद्र यादव,दिनेश राम, सुदर्शन राम, राजेश्वर यादव,अनिल चंद्रवंशी, जफर हवारी, प्रवेश राम, पाले खान, जगदीश राम, सज्जू खान, फैयाज खान, अशोक यादव,लल्ली यादव, रौशन खान, गणेश मेहता,बालेश्वर यादव,इशरत खान, नसीम अख्तर, समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
