जिले में 1277 हेक्टेयर में ड्रिप व स्प्रिंकलर प्रणाली लगाने का लक्ष्य

शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के क्रियान्यवन के लिए जिले में चयनित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की.

By DEEPAK | August 8, 2025 10:16 PM

मेदिनीनगर. शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के क्रियान्यवन के लिए जिले में चयनित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिले को 1277 हेक्टेयर में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर प्रणाली स्थापित करने का लक्ष्य है. जिससे 2100 किसान लाभान्वित होंगे. डीएओ ने निर्देश दिया कि जिले में आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसानों द्वारा पोर्टल पर किये गये आवेदन के अनुसार उनके खेतों में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिस्टम का अधिष्ठापन ससमय करना सुनिश्चित करें. अधिष्ठापन से पूर्व सुनिश्चित हो लें कि संबंधित किसान योजना के सभी आहर्ता को पूर्ण करते हैं. 10 प्रतिशत कृषक अंशदान की राशि देने को तैयार है. उन्हीं किसानों का स्प्रिंकलर या ड्रिप प्रणाली अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया. जिन किसानों को इस योजना से पहले लाभान्वित किया गया है. उन्हें तीन वर्षों तक सर्विस भी उपलब्ध कराना जरूरी है. इसके लिए अपने सर्विस सेंटर का पता व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. किसानों को योजना के तहत दिए जा रहे कंपोनेंट में फर्टिलाइजर टैंक व सैंड फिल्टर जोड़ने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है