सांसद ने रामगढ़ प्रखंड में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बनाने की मांग की
सांसद ने रामगढ़ प्रखंड में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बनाने की मांग की
मेदिनीनगर. पलामू सांसद वीडी राम ने जिले के रामगढ़ प्रखंड में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने की मांग की. इसे लेकर जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की सचिव रंजना चोपड़ा को पत्र लिखा है. साथ ही सांसद ने नयी दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में उनसे मुलाकात की है.उन्होंने बताया है कि अनुसूचित जनजाति समुदाय की बड़ी आबादी जिले के रामगढ़ में निवास करती है. लेकिन गुणवत्तापूर्ण आवासीय शैक्षणिक संस्थानों के अभाव में स्थानीय विद्यार्थियों को शिक्षा-संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में ईएमआरएस की स्थापना होती है, तो आदिवासी छात्रों को आधुनिक एवं उच्च स्तरीय शिक्षा मिलेगी. विद्यालय छोड़ने की दर में उल्लेखनीय कमी आयेगी. आदिवासी समुदाय के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के नये द्वार खुलेंगे. उन्होंने कहा कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय योजना, जनजातीय विद्यार्थियों को समग्र विकास का वातावरण, संसाधनयुक्त शिक्षा, खेलकूद व अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित की जाती है. इसलिए रामगढ़ प्रखंड में इसका निर्माण न केवल आवश्यक, बल्कि समय की मांग भी है. सांसद श्री राम ने मंत्रालय से आग्रह किया है कि विद्यालय स्थापना की आवश्यक प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाय, ताकि क्षेत्र के जनजातीय छात्र लाभान्वित हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
