छतरपुर मुख्यालय में चोरी घटना को लेकर वित्त मंत्री ने नाराजगी जतायी

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने छतरपुर मुख्यालय में चोरी की घटना को लेकर नाराजगी जतायी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 12, 2025 9:07 PM

छतरपुर. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने छतरपुर मुख्यालय में चोरी की घटना को लेकर नाराजगी जतायी. उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक की गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. मंत्री ने बीडीओ, सीओ को कहा कि प्रशासनिक अधिकारी होने के बाद भी इस तरह की कार्यशैली को रोकने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए. शुक्रवार की रात में छतरपुर मुख्यालय में ज्वेलरी दुकान में चोरी होना गंभीर बात है. लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण इस तरह की घटना हो रही है. अपराधियाें पर लगाम लगायें. मंत्री ने सुरक्षा को लेकर रात्रि के 11 बजे से सुबह के चार बजे तक दो पुलिस गश्ती वाहन लगाने का निर्देश दिया. एक वाहन पुलिस अधीक्षक स्तर से उपलब्ध करायी जायेगी. अगर जिले में वाहन नहीं होगा, तो राज्य पुलिस मुख्यालय से उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि देर रात लौट रहे थे, तो पुलिस की गतिविधियां में कमी दिखी. हालांकि पीसीआर वाहन से गश्ती देखा गया. निर्देश दिया कि शहर के मेन रोड और जपला रोड सरइडीह रोड में यानी शहर क्षेत्र के इलाका को रात में पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करें. मौके पर इंस्पेक्टर द्वारका राम को निर्देश देते हुये कहा कि क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि बढ़ायें. जिससे चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लग सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है