दीवारों पर पेंटिंग के जरिये दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश

दीवारों पर पेंटिंग के जरिये दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश

By Prabhat Khabar | August 11, 2020 10:54 PM

मेदिनीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गंदगी मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है. पलामू में इस अभियान की शुरुआत आठ अगस्त से हुई है. 15 अगस्त तक यह अभियान पूरे जिले में चलाया जायेगा. पलामू के उपायुक्त शशिरंजन के निर्देश के आलोक में इस अभियान के तहत शौचालय की दीवारों पर पेटिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है.

डीसी के आदेश के आलोक में जिले के ग्रामीण इलाकों में बने शौचालय की दिवारों पर पेटिंग की जा रही है. स्वच्छता से जुड़े स्लोगन लिखे जा रहे है. ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें. उपायुक्त शशिरंजन ने पलामूवासियों से स्वच्छता का मंत्र अपनाने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि भोजन करने से पहले और शौचालय से आने के बाद अपने हाथों को सही तरीके से धोना चाहिए.

कोरोना के खतरे से बचने के लिए स्वच्छता को अपनाना अति आवश्यक है. गंदगी मुक्त भारत का सपना साकार हो इसके लिए सभी को मिलकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. जब लोग जागरूक होंगे और स्वच्छता के मंत्र को अपनायेंगे तभी यह अभियान सफल होगा.

post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version