45 दिनों से बंद है सुदना जलापूर्ति केंद्र, लोग परेशान
45 दिनों से बंद है सुदना जलापूर्ति केंद्र, लोग परेशान
मेदिनीनगर ़ शहर के सुदना जलापूर्ति केंद्र करीब 45 दिनों से बंद है. इस कारण लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. लोग पेयजल को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं. इस केंद्र से वार्ड दो के राजनगर, पटेल नगर, आजाद नगर, बैंक कालोनी, शांतिपूरी सहित कई इलाकों में पेयजल की आपूर्ति होती है. ये सभी इलाके ड्राइजोन के रूप में चिन्हित है. कई वार्डवासियों ने बताया कि करीब डेढ़ माह से केंद्र से जलापूर्ति बंद है. लोगों को शुद्ध पेयजल नही मिल पा रहा है. पेयजल को लेकर काफी परेशानी का समना करना पड़ रहा है. इस ठीक कराने के प्रति विभाग उदासीन है. जिसका केंद्र हमेशा समस्याओं से घिरा रहता है. कभी भी इसका नियमित संचालन नहीं होता है. कुछ न कुछ खराबी बताकर केंद्र को बंद ही रखा जाता है. नियमित केंद्र का संचालन नहीं होने से वार्डवासियों को पेयजल को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में जलापूर्ति केंद्र का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. विभाग द्वारा पानी टैक्स का मैसेज मोबाइल पर प्रतिमाह भेजा जाता है. लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. यआपरेटर संजय गुप्ता ने बताया कि फुटबॉल जाम होने के कारण पेयजलापूर्ति बंद है. इसकी सूचना विभाग को दी गयी है. कब तक ठीक होगा, कुछ कहा नहीं कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
