स्वस्थ व अनुशासित रहने का कला सिखाती है खेल :विधायक
लातेहार की टीम 3-0 से कप पर जमाया कब्जा
लातेहार की टीम 3-0 से कप पर जमाया कब्जा
हुसैनाबाद. प्रखंड के पथरा खेल के मैदान भाईचारा एकता कमेटी के सौजन्य से में चल रहे नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट-2026 का फाइनल मैच लातेहार व गया के बीच खेला गया. इसका उदघाटन विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने किया. जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, पूर्व नपं अध्यक्ष शशि कुमार, एसडीओ गौरांग महतो, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय किया. संचालन संयोजक राज अली ने किया. रोमांचकारी मैच में लातेहार की टीम 3 -0 से जीतकर कप पर कब्जा जमाने में सफल रहा. हालांकि गया की टीम बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के दौरान हावी रहा. लेकिन एक भी गोल नहीं कर सकी. लातेहार के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी खेल का प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति की सराहना की. रेफरी के रूप में कवींद्र पासवान सक्रिय रहे. मौके पर मुखिया अभय कुमार सिंह,सुदेश्वर राम युवा राजद नेता रवि कुमार यादव, विनय सिंह यादव, पूर्व फुटबॉलर सगीर जी, वरुण सिंह, राम प्रवेश पासवान,कलामुद्दीन खान, मोहम्मद सैयद आदि मौजूद थे.कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक मो जाकिर अली उर्फ राज अली, अध्यक्ष डॉ विशेष कुमार पासवान, सचिव चितरंजन पासवान समेत कमेटी के लोग सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
