ओभर हेड वायर टूटा, तीन घंटा परिचालन बाधित
ओभर हेड वायर टूटा, तीन घंटा परिचालन बाधित
मोहम्मदगंज. रविवार को पूर्व मध्य रेलवे के मोहम्मदगंज स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक संख्या एल 55 पार करने के बाद मालगाड़ी संख्या27272 के इंजन में लगा पेंटो क्लिप में अचानक आयी तकनीकी खराबी के कारण रेल खंभों के बीच लगा ओभर हेड वायर टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया .घटना शनिवार के अहले सुबह 3:50 बजे की बतायी जाती है. समपार फाटक को पार करने बाद लगातार शॉर्ट शर्किट के तेज आवाज से लोग किसी अनहोनी घटना को लेकर सहम गये. मालगाड़ी का चालक घटना स्थल से करीब एक किमी मालगाड़ी को बढ़ने के बाद प्लेटफार्म नंबर दो के समीप आकर रुकी. धमाका से ट्रैक के किनारे स्थित गांव के लोग घटना स्थल पर पहुचे .सुबह 5:23 में जपला टीआरडी टीम के आने के बाद वायर दुरुस्त कर तीन घन्टे के पश्चात मालगाड़ी को रवाना किया गया. अप रांची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को मेन लाइन के बीच ट्रैक से निकाला गया.मालगाड़ी को जाने के बाद स्टेशन के पूर्वी के खंभों का क्षतिग्रस्त वायर को टीआरडी टीम ने दुरुस्त किया. इसके बाद ट्रैक से अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
