जेडीयू जिलाध्यक्ष ने सांसद से की मुलाकात

जेडीयू जिलाध्यक्ष ने सांसद से की मुलाकात

By Akarsh Aniket | January 11, 2026 8:48 PM

मेदिनीनगर. जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने रविवार को सांसद बीडी राम से मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामना दी. मुलाकात के दौरान जेडीयू जिलाध्यक्ष ने सांसद से अमानत बराज से निकलने वाला सिंचाई नहर का मामला उठाने का आग्रह किया, ताकि क्षेत्र के किसानों का सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सके. ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके. जिले के कई समस्याओं पर सांसद से बात किया. सांसद ने समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया. मौके पर जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष अवध किशोर सिंह, नगर अध्यक्ष पीयूष प्रभाकर, गढ़वा जिला अध्यक्ष मानिक राय, सतीश कुमार सहित अन्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है