सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान
सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान
मेदिनीनगर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर रविवार को छहमुहान टेंपो स्टैंड पर चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय व यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. अभियान के दौरान टेंपो चालकों को सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही वाहन चलाते समय वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के सभी आवश्यक कागजात साथ रखने, वाहनों में ओवरलोडिंग न करने के संबंध में निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बैरिया चौक के पास बड़ी व छोटी वाहनों में रेडियम स्टीकर भी चिपकाया गया, ताकि रात्रि के समय दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके. यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए आमजनों से सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग करने का संदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
