दुर्गापूजा को लेकर एसपी ने जारी किया रूट चार्ट
दुर्गापूजा को लेकर एसपी ने जारी किया रूट चार्ट
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण व यातायात व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर एसपी रीष्मा रमेशन ने रूप चार्ट जारी किया गया है. 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक जारी रहेगा. रूट चार्ट के अनुसार बड़ी मालवाहक वाहन शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक शहर में प्रवेश नहीं करेगा. इसके लिए शहर के बाहर वैकल्पिक पड़ाव स्थल बनाये गये हैं. गढ़वा मार्ग से आने वाले वाहन चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी में ठहरेगी. रांची मार्ग से आने वाले वाहन सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखांड़ में, पांकी मार्ग से आने वाली वाहन सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा फोरलेन के पास, औरंगाबाद बीमोड़ मार्ग से आनेवाले वाहन पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ में ठहरेगी. शहर के बाजार क्षेत्र में जाने वाले सभी मार्ग में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी. जो अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा. वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था जिला स्कूल रोड के दोनों साइड, साहित्य समाज चौक कांग्रेस भवन के पास, वीआइपी पार्किंग स्थल शहर थाना गेट के पास, बैरिया चौक बाजार समिति, काली मंदिर के पास माइनर में, गांधी मैदान स्टेशन रोड, नदी किनारे दुर्गाबाड़ी के समीप, जीएलए कॉलेज रोड अष्टभूजी माता मंदिर के पास, पुलिस लाइन रोड होमगार्ड कार्यालय में, चैनपुर की ओर से आने वाले वाहन कोयल नदी बस व टेंपो स्टैंड के पास रहेगा. उन्होंने यातायात के लिए विशेष निर्देश जारी करते हुए बताया कि छहमुहान से शहर थाना रोड़ व बड़ी मस्जिद रोड़ की तरफ दो व चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. विकल्प के तौर पर मोहन सिनेमा हॉल रोड और जिला स्कूल रोड का उपयोग किया जा सकता है. साहित्य समाज चौक, भारत माता चौक से अस्पताल छहमुहान तक दो व चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसके विकल्प के रूप में चैयरमेन रोड, हमीदगंज, जेलहाता रोड, कांग्रेस भवन रोड, बड़ा तालाब रोड का प्रयोग किया जा सकता है. मुस्लिम नगर से कन्नी राम चौक की ओर आने वाले वाहन आढ़त रोड व जिला स्कूल रोड होते हुए छहमुहान चौक जा सकेंगे.पलामू पुलिस आमजनों से अपील करती है कि दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व विधि-व्यवस्था संधारण में सहयोग करें. निर्धारित रूट चार्ट व पार्किंग व्यवस्था का अनुपालन करें. पुलिस ने लोगों के सुविधा के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
