profilePicture

किसी ने सराहा तो किसी ने लोक लुभावन बताया

पलामू के व्यवसायियों, राजनीतिक दल के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र संगठन व आम लोगों ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:22 PM
an image

मेदिनीनगर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया. पलामू के व्यवसायियों, राजनीतिक दल के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र संगठन व आम लोगों ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने इस बजट की सराहना करते हुए राष्ट्रहित में उपयोगी बताया. वहीं कई लोगों ने इस बजट को लोकलुभावन बताया है. पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता ने केंद्रीय आम बजट को प्रशंसनीय बताया. उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत का नयी यात्रा का बजट है. यह सर्वसमावेशी व सभी वर्गों के लिए विकास का नया द्वारा खोलेगी. देश के करीब 80 प्रतिशत मध्यमवर्गीय आबादी के लिए बजट में राहत का प्रावधान किया गया है. विधायक डॉ मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के दृढ़संकल्प को यह बजट दर्शाता है. बजट में किसानों व आम आदमी का विशेष खयाल रखा गया है. इस बजट से भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होगी. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर ने आम बजट को सभी वर्गों के लिए हितकर बताया. कहा कि बजट में मध्यम व्यवसायी, नौकरी पेशा, किसानों एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने में कारगर साबित होगा. आयकर में 12 लाख की छूट देकर लोगों को राहत दी गयी है. यह बजट स्वागत योग्य है. भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने केंद्रीय बजट को सभी वर्ग के लिए राहत देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि बजट से कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मध्यम वर्ग सहित अन्य लोगों के लिए हितकर है. रोजगार का साधन बढ़ेगा. छात्र नेता रंजन कुमार यादव ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों, करदाताओं को कर में छूट दी गयी है. लेकिन आम लोगों के लिए बजट में कोई खास प्रावधान नहीं है. इस बजट से गरीबों व किसानों के जीवन स्तर में बदलाव नहीं होगा. एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने बजट को निराशा जनक बताया. कहा कि महंगाई रोकने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है. जीएसटी को कम करने का भी प्रयास नहीं किया गया. इसका सीधा असर गरीब व मध्यम वर्ग पर पड़ेगा.भाजपा जिला महामंत्री ज्योति पांडेय ने बजट को गरीब, किसान एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लिए लाभप्रद बताया. कहा कि आयकर में छूट देकर सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवार को राहत दी है. इस बजट से विकसित भारत का विजन तेज होगा. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा कि बजट में मध्यवर्ग को राहत दी गयी है. टैक्स स्लैब में बदलाव किए जाने से छोटे व्यापारी व कम आय वाले को लाभ मिलेगा. सीपीआइ के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने इस बजट को कॉरपोरेट व पूंजीपतियों के लिए लाभप्रद बताया. कहा कि बजट मे गरीब, मजदूर, किसानों के हितों का खयाल नहीं रखा गया. बजट में जो प्रावधान है, उससे महंगाई बढ़ेगी और आमदनी घटेगी. युवाओं के रोजगार के नाम पर सिर्फ छलावा है. कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने जो बजट पेश किया है, वह देश के सभी राज्यों के लिए है या सिर्फ बिहार का. वित्त मंत्री ने बजटीय भाषण में बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम नहीं लिया. बजट के प्रावधान के मुताबिक झारखंड अछूता है, लेकिन बिहार में बहार है. यह चुनावी बजट है. डालटनगंज चैंबर के अध्यक्ष विनोद उदयपुरी ने बजट को स्वागत योग्य बताया. कहा कि 12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स में छूट देकर छोटे व्यवसायी व मध्यम नौकरी पेशा वालों को राहत दी है. 68 लाख स्ट्रीट वेंडर को कम ब्याज पर लोन प्रत्येक वर्ष मेडिकल कॉलेज में नामांकन सीट बढ़ाने के प्रावधान से लाभ मिलेगा. भाजपा के युवा नेता डा प्रेमजीत सिंह ने कहा कि बजट सभी वर्गों को लिए लाभकारी है. सरकार ने गरीब, मजदूर किसानों व मध्यमवर्गीय परिवार के हितों में रख कर बजट तैयार किया है. भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भगत ने कहा कि यह बजट अमीरों के लिए लाभकारी है. इससे गरीबों को कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि अमीरी व गरीबी के बीच खाई बढ़ेगी. झारखंड के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है. व्यवसायी प्रमोद सिंह ने बजट को लाभकारी बताया. कहा कि सरकार ने बजट में जो प्रावधान किया है उससे मध्यमवर्गीय परिवार, व्यवसायियों व किसानों को लाभ मिलेगा. भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ने बजट को आम आदमी के लिए हितकर बताया कहा कि सरकार बजट में गरीब, युवा, किसान व नारीशक्ति पर विशेष फोकस किया है. यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगी. विकसित भारत के लक्ष्य को हसिल करने में यह बजट कारगर व मददगार साबित होगा.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest पलामू न्यूज़ (Palamu News) in Hindi

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version