बीआरपी-सीआरपी ने लगाया काला बिल्ला
बीआरपी-सीआरपी ने लगाया काला बिल्ला
मेदिनीनगर. अपने मांगों के समर्थन में बीआरपी-सीआरपी महासंघ चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार से संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य का निष्पादन किया. महासंघ के पलामू जिलाध्यक्ष किशोर कुमार दुबे ने बताया कि केंद्रीय कमेटी के निर्देश के आलोक में बीआरपी-सीआरपी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे है. 20 दिसंबर तक इस तरह आंदोलन को गति दी जायेगी. उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मियों के समान अर्जित अवकाश, ग्रेच्यूटी, मेडिकल बीमा व अन्य सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मांग को लेकर महासंघ आंदोलन कर रही है. 22 दिसंबर को रांची में न्याय सह श्रद्धांजलि सभा होगी. कार्य के दौरान असमय मृत्यु को प्राप्त करने वाले बीआरपी-सीआरपी को श्रद्धांजलि दी जायेगी. दूसरे चरण में जनवरी माह से आंदोलन की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
