43 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

43 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

By Akarsh Aniket | December 15, 2025 9:30 PM

तरहसी. पुलिस ने थाना क्षेत्र के लालगडा गांव से रविवार की रात्रि करीब आठ बजे छापामारी कर पुलिस ने 43 किलो गांजा के साथ जयराम उरांव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि लालगडा में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बेचने के लिए रखा हुआ है. इस मादक पदार्थ को तरहसी क्षेत्र से बाहर भेजने की तैयारी है. इस सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए एसडीपीओ मनोज झा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी रविवार की रात आठ बजे ललगड़ा पहुंचे. छापामारी के दौरान जयराम उरांव के घर में रखा गांजा बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद गांजा का वजन 43 किलो है. पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जयराम उरांव को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक महताब आलम ,सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सहित पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है