बौद्धिक विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण जरूरी : अविनाश
बौद्धिक विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण जरूरी : अविनाश
सतबरवा. सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. . विद्यार्थियों को रांची स्थित हुंडरु जलप्रपात समेत कई ऐतिहासिक तथा प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने इसका भरपूर आनंद उठाया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर मानसिक तथा बौद्धिक विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण जरूरी है. ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति और रुझान बढ़ता है. उन्होंने कहा कि किताबों की बातों को व्यावहारिक रूप से भी जानना जरूरी है. वहीं शिक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि ऐसे वातावरण में विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति नयी ऊर्जा का संचार होता है. शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को राज्य की विभिन्न संरचनात्मकता तथा जैव विविधता के प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त होती है. मौके पर शिक्षक रामरक्षा प्रसाद, रवि रंजन कुमार, मेघा कुमारी, जयप्रकाश शर्मा, भीम यादव, दिलीप प्रसाद, विद्यार्थी पूजा कुमारी, सुमन कुमारी, सृष्टि कुमारी, रोशन कुमार, कृष्ण कुमार समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
