सरकार की गलत नीतियों के कारण नुकसान हो रहा है : प्रकाश
धान अधिप्राप्ति केंद्र धावाडीह पैक्स का उद्घाटन
धान अधिप्राप्ति केंद्र धावाडीह पैक्स का उद्घाटन
सतबरवा. प्राथमिक शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रावास परिसर में सोमवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र धावाडीह पैक्स का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी, पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गिरवर प्रसाद राम, मुखिया रिंकी यादव, एमओ अरविंद कुमार, सेवानिवृत्ति शिक्षक करमचंद साहू ने संयुक्त रूप से किया. श्री मेहता ने कहा कि सरकार के गलत नीति के कारण किसानों को नुक़सान उठाना पड़ रहा है. धान खरीद केंद्र को करीब एक माह पूर्व ही खुल जाना चाहिए था. अधिकतर छोटे किसान महाजनों से अपना धान बेच चुके हैं. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष सरकार ने सात लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन उपज अच्छी होने के बावजूद इस वर्ष घटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता द्वारा सदन के माध्यम से किसने की आवाज उठाते रहते हैं. जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने कहा कि किसानों की हितों की रक्षा के लिए पैक्स खोला गया है. पैक्स में सुखा धान लाएं. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अंगद यादव का 59 क्विंटल तथा जुगलेश लाल का 25 क्विंटल धान खरीदी के लिए अधिप्राप्ति लाया गया है. उन्होंने बताया कि पांच पंचायत के 272 किसानों से करीब पांच हजार क्विंटल धान धावाडीह पैक्स में धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष विजय साहू, सांसद प्रतिनिधि अनुज चंद्रवंशी, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, अजय उरांव, राणा प्रताप कुशवाहा, महेश यादव राणा प्रताप, ललन साहू ,आशीष सिन्हा, संजय तुरी, पूर्व मुखिया कइला भुइयां, नागेंद्र साहू, भास्कर पाठक, जितेंद्र गुप्ता,संजीव पाठक, इंदर सिंह योगेंद्र भुइयां, मुमताज अंसारी समेत कई किसान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
