डीडीसी सह नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, तटबंध निर्माण की मांग

डीडीसी सह नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, तटबंध निर्माण की मांग

By Akarsh Aniket | December 15, 2025 9:23 PM

मेदिनीनगर. सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा खुर्द के लोगों ने पलामू के उपविकास आयुक्त सह नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन को ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से पूरनाडीह से सिंगरा के अंतिम छोर पर कोयल नदी में तटबंध बनाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने डीडीसी को बताया कि कोयल नदी बाढ़ आने पर किसानों की जमीन बर्बाद हो रही है. प्रत्येक वर्ष जमीन का कटाव हो रहा है. कई एकड़ जमीन में बालू भरा हुआ है. प्रत्येक वर्ष पांच से 10 फीट चौड़ी जमीन नदी में समा रही है. ऐसी स्थिति में पुरनाडीह व सिंगरा के लोग परेशान है. तटबंध नहीं रहने की वजह से जमीन का कटाव हो रहा है और खेत मे कोयल नदी का पानी प्रवेश कर जा रहा है. लोगों के जीविकोपार्जन प्रमुख साधन खेती है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोयल नदी के किनारे तटबंध बनाने की आवश्यकता है. प्रतिनिधिमंडल में सत्यनारायण शुक्ला, सोनू सहगल पासवान, प्रकाश शुक्ला, दयानंद शुक्ला, कौशल, संतोष शुक्ला, गजेद्र शुक्ला, तुलसी शुक्ला, धर्मेन्द्र पासवान, जयप्रकाश दुबे सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है