सतगावां में नाइट अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

सतगावां में नाइट अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

By Akarsh Aniket | December 15, 2025 9:26 PM

हरिहरगंज. शहर के सतगावां मोहल्ला में हेड स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित शार्ट बाउंड्री नाइट अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कलीम शाह ने फीता काटकर किया. मौके पर कलीम शाह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गांव स्तर पर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं में उत्साह बढ़ाता है. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की. उद्घाटन मैच डुमरीपुर और सतगावां के बीच खेला गया. जिसमें डुमरीडीह की टीम विजयी रही. टूर्नामेंट के सभी मैच रात में खेले जायेंगे, जिसके लिए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गयी है. मौके पर मोहम्मद नाजीर, मोहम्मद कादिर, असवद, सोनू सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है