एसडीओ सुलोचना मीणा ने की रातभर छापामारी, 11 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

एसडीओ सुलोचना मीणा ने की रातभर छापामारी, 11 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

By Akarsh Aniket | December 6, 2025 9:28 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात एक बजे से तीन बजे तक पड़वा और नावाबाजार थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 11 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किये गये. दो ट्रैक्टर मालिकों पर नावाबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर चालक पुलिस से बहस करते हुए जबरन ट्रैक्टर छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की गयी. एसडीओ सुलोचना मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देर रात इन क्षेत्रों में अवैध बालू ढुलाई की जाती है. सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सभी ट्रैक्टर बिना चालान के पाये गये. अंधेरे का फायदा उठाकर कई चालक मौके से फरार हो गये. जैसे ही छापेमारी शुरू हुई, अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया और वे अपने ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले. बाद में सभी ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया. जानकारी के अनुसार पड़वा थाना क्षेत्र से नौ और नावाबाजार थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. छापेमारी टास्क फोर्स की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुरूप की गयी. राज्य सरकार ने भी अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. मामले की सूचना खनन विभाग को भी दे दी गयी है. पड़वा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि नौ ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है और जुर्माना प्रक्रिया के लिए भेजा गया है. वहीं, नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने पुष्टि की कि दो ट्रैक्टर जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है और संबंधित मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है