पांच ओवर लोडेड हाइवा जब्त, चार लाख जुर्माना
पांच ओवर लोडेड हाइवा जब्त, चार लाख जुर्माना
मेदिनीनगर. पलामू जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने शनिवार को सतबरवा थाना क्षेत्र से पांच ओवर लोडेड हाइवा को जब्त किया है. इस संबंध में डीटीओ जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जब्त हाइवा पर चार लाख का जुर्माना लगाया गया है. परिवहन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि सतबरवा थाना क्षेत्र में ओवर लोडेड हाइवा का परिचालन किया जा रहा है. डीटीओ ने बताया कि हाइवा नंबर जेएच 03 एजे 3902 व जेएच 19 ए 9600 पर ओवरलोडेड पत्थर लदा हुआ था. जबकि जेएच 02 बीएन 5221, जेएच 02 बीके 5682 व यूपी 65 एफटी 7488 पर फ्लाई एस लदा हुआ था. जांच के दौरान पाया गया कि क्षमता से ज्यादा पत्थर व फ्लाई ऐश लदा हुआ है. इसके बाद परिवहन विभाग ने वाहन को जप्त कर सतबरवा थाना में लगा दिया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में खनन विभाग को भी सूचना दी गयी है. बताया कि जिन लोगों के द्वारा ओवरलोडेड हाइवा चलाया जा रहा है. वैसे वाहन को जप्त कर जुर्माना लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
