कंपकंपाती ठंड के बाद भी जरूरतमंदों को नहीं मिला कंबल
कंपकंपाती ठंड के बाद भी जरूरतमंदों को नहीं मिला कंबल
मेदिनीनगर. पलामू में लगातार तापमान गिरावट होने से ठंड दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है. ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहते हैं. सुबह आठ बजे के बाद लोग घर से निकलते है. ठंड का प्रकोप बढ़ने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंदों व असहायों के बीच कंबल वितरण शुरू नही किया गया है. इस कारण कंपकपाती ठंड में गरीब मजदूर व असहायों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छह दिसंबर गुजर जाने के बाद भी कंबल वितरण को लेकर प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, छहमुहान चौक, कचहरी चौक सहित कई चौक-चाराहों पर गरीब असहाय लोगों का बसेरा है. साथ ही बुजुर्गों को भी ठंड में परेशानी उठानी पड़ रही है. जीवन यापन के लिए सड़क के किनारे या तो दुकान लगाते हैं. या फिर शहर में घूम घूम कर अपना सामान बेचते हैं. वैसे लोगों का दिन तो किसी तरह कट जाता है. लेकिन सबसे ज्यादा समस्या रात में होती है.शहर में ऐसी कहीं कोई व्यवस्था नहीं है. जहां जाकर गरीब रह सकते हैं. इस कारण रात में कहीं भी सड़क के किनारे वे अपना रात बिताते हैं.इस ठंड में उनका जीना मुश्किल हो जाता है. जल्द मिलेगा मिलेगा कंबल : सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. शीघ्र ही जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण कराया जायेगा. इस वर्ष 54115 कंबल की खरीदारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
