ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

शाहपुर न्यू टाउन स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | August 8, 2025 10:10 PM

मेदिनीनगर. शाहपुर न्यू टाउन स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कक्षा प्रथम से लेकर अष्टम तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने कहा कि विद्यालय में अनेक प्रकार की क्रियाकलापों में छात्रों को भाग लेना चाहिये. इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है. इस प्रतियोगिता को तीन समूह में बांटा गया था. समूह अ में कक्षा प्रथम व द्वितीय, समूह ब में वर्ग तीन से लेकर वर्ग पांच, समूह स में वर्ग छह से लेकर आठ तक रखा गया है. कक्षा प्री नर्सरी से प्रेप तक में उन्मूलन, आन्य राज, तनु प्रिया, अनोखी आर्या, अदिति कुमारी, शिवांश गुप्ता को प्रथम स्थान, जबकि काव्या यादव, यशी राज, अलसिफा खान, सौम्या सिद्धि को द्वितीय स्थान, आरिब, प्रिशा पांडेय व एमडी रयान तीसरे स्थान पर रहे. कक्षा प्रथम से आशिता कुमारी, शानवी प्रिया, प्रियांशु घोष, अभिलक्षय सिंह, प्रियल कुमारी, विनायक सिंन्हा, रिमांड राज, निलय गुप्ता को प्रथम, श्रेयांश कुमार, दिव्यांक कुमार, निष्ठा राय, आयुषि वर्मा, अहीरा, स्वानसी कुमारी, आर्यन मिश्रा, अरमिश हुसैन दूसरे स्थान, जबकि जयकुमार वीर शर्मा तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा द्वितीय से अंकुश सिंह, प्रियांश, आदित्य कुमार प्रथम स्थान, आर्यन पाठक, प्रियांशु कुमार, आधया सिंह, रुद्र प्रभाकर, आवया प्रिया, आध्या द्वितीय स्थान पर व सूर्यांश कुमार, अंश प्रताप, आर्दिक सिंह, मोहित कुमार, हर्ष कुमार, श्रीशा सिंह, रश्मि प्रिया, रितेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे. कक्षा तीन से पंचम तक अथर्व प्रथम स्थान, आरव मित्तल द्वितीय व हर्षित राज, आर्ची जयसवाल, हर्षित तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा छह से लेकर आठ तक नीतिश जयसवाल प्रथम, आर्या सिंह, साक्षी गुप्ता द्वितीय स्थान, साक्षी सिंह, वैष्णवी कुमारी, दीपा आनंद तृतीय स्थान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है