पलामू में जिस्मफरोशी धंधे का भंडाफोड़, संचालिका समेत 13 लोग हिरासत में
Palamu News: मेदिनीनगर शहर के सदिक मंजिल चौक के पास कल रविवार की देर शाम पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. मौके से कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें संचालिका समेत 9 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं.
Palamu News: पलामू मुख्यालय मेदिनीनगर शहर के सदिक मंजिल चौक के पास पुलिस ने कल रविवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 महिलाओं और 4 पुरुषों को हिरासत में लिया है. सेक्स रैकेट की संचालिका सुनीता देवी समेत चैनपुर के राजू कुमार चौधरी, पनेरीबांध के आकाश कुमार, बारेसाढ़ के रुस्तम तिग्गा व कानपुर के अमित कुमार और अन्य महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदिक चौक के पास सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ व शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने कल रविवार की देर शाम करीब 8 बजे मंजिल चौक के पास छापेमारी की. इस के दौरान संचालिका सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पुलिस कर रही पूछताछ
इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि संचालिका सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है. इस तरह का गंदा माहौल बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मोहल्ले के लोग थे काफी परेशान
इस छापामारी के बाद से इस धंधे में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह का धंधा काफी दिनों से चल रहा था. मोहल्ले के लोग भी इससे काफी परेशान थे. पुलिस को ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाना चाहिये, ताकि समाज को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.
इसे भी पढ़ें
उम्रकैद की सजा काट रहे 51 कैदी किस आधार पर होंगे रिहा, यहां देखें नियम-शर्तें
25 अगस्त को झारखंड के 4 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
