पांडू पुलिस ने उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर जब्त किया

प्रखंड के बेलहारा गांव के बांकी नदी से रविवार को दोपहर करीब एक बजे ट्रैक्टर को अवैध बालू का उत्खन्न करते पांडू पुलिस ने जब्त किया है

By DEEPAK | August 17, 2025 9:52 PM

पांडू. प्रखंड के बेलहारा गांव के बांकी नदी से रविवार को दोपहर करीब एक बजे ट्रैक्टर को अवैध बालू का उत्खन्न करते पांडू पुलिस ने जब्त किया है. ट्रैक्टर को थाना लाया गया और अग्रेतर करवाई के लिए भेजा गया है. थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने बताया कि जब्त किये गये ट्रैक्टर के खिलाफ अंचलाधिकारी के साथ सामंजस्य स्थापित कर आगे की करवाई की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में थाना क्षेत्र के बालू घाट से अवैध बालू का उत्खनन नहीं करने दिया जायेगा, जो भी उत्खनन करते पकड़े जायेंगे, उनके खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा हो, तो उसकी सूचना दें, त्वरित करवाई की जायेगी.

श्री कृष्ण के संदेश में छिपा है मानव जीवन का उत्थान : विधायक

चैनपुर. शाहपुर में बाबा वीर कुंवर धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता यादव महासभा अध्यक्ष सह अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव व संचालन लाल बिहारी यादव ने किया. मुख्य अतिथि डालटनगंथ विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. उनका संदेश धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए आज भी उतना ही प्रासंगिक है. भगवान श्री कृष्ण के संदेश में मानव जीवन का उत्थान छिपा है. विधायक में भवन निर्माण के लिए पांच लाख देने की घोषणा की. कलाकार राजमुनी राम लेस्लीगंज व मजनु व्यास हुंटार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में यादव समाज के अलावा श्रद्धालु एकत्र हुए और भगवान श्रीकृष्ण के भजनों एवं झांकियों का आनंद लिया. मौके पर डॉ गौतम यादव,चलितर यादव, पूर्व अध्यक्ष, संजय यादव सचिव, रामेश्वर यादव, निर्मल यादव, मुकेश अग्रवाल, रवि पाल, रिंकी यादव मुखिया धावाडिह, अभय यादव,व्यास,निर्मल, गणेश, चंद्रदेव, कुलदीप, चंचल,नंदू,पवन सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है