झारखंड में बाइसन की घटती संख्या पर बड़ा एक्शन, मध्यप्रदेश से लाए जाएंगे 50 मादा जंगली भैंसा
Palamu Tiger Reserve: झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व में जंगली भैंसा (बाइसन) की घटती संख्या को देखते हुए सरकार ने मध्यप्रदेश से 50 मादा भैंसा लाने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी है. अभयारण्य में हालिया सर्वेक्षण के अनुसार कुल 68 बाइसन हैं और उनकी संख्या बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है.
Palamu Tiger Reserve, पलामू : झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व में जंगली भैंसा (बाइसन) की घटती संख्या को देखते हुए बड़ी पहल की जा रही है. टाइगर रिजर्व में बाइसन की संख्या बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार ने मध्यप्रदेश से 50 मादा जंगली भैंसा लाने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी है. यह जानकारी रविवार को एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने दी.
पलामू टाइगर रिजर्व में 68 जंगली भैंसा
पलामू टाइगर रिजर्व में हालिया सर्वेक्षण के अनुसार कुल 68 जंगली भैंसा हैं, जिनमें 33 मादा, 25 नर और 10 कटड़ा शामिल हैं. इनकी उम्र 1.5 वर्ष से 4 वर्ष के बीच है और अधिकांश जानवर वर्तमान में छिपादोहर और बेतला क्षेत्रों में केंद्रित हैं. 1974 में अभयारण्य में जंगली भैंसा की अनुमानित संख्या लगभग 1,500 थी.
50 मादा बाइसन लाने की चल रही तैयारी
पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक एसआर नतेश ने कहा कि सर्वेक्षण के बाद पारिस्थिति और संख्या बढ़ाने के लिए रिपोर्ट तैयार की गई थी. उन्होंने बताया कि अब प्रबंधन मध्यप्रदेश से बाइसन लाने के लिए केंद्र से अनुमति ले रहा है और इस प्रक्रिया में 50 मादा बाइसन लाने की तैयारी चल रही है.
Also Read: चाईबासा सदर अस्पताल की लापरवाही के मामले में CM हेमंत का चला डंडा, सिविल सर्जन निलंबित
