Palamu Encounter: झारखंड के पलामू में पुलिस-टीएसपीसी मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग, नक्सल सामग्री बरामद

Palamu Encounter: झारखंड के पलामू जिले के जंगल में आज शनिवार को सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. सर्च ऑपरेशन चलाकर पलामू पुलिस ने नक्सली सामग्री बरामद की.

By Guru Swarup Mishra | May 17, 2025 6:32 PM

Palamu Encounter: पलामू-झारखंड के पलामू जिले में आज पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गयी. गुप्त सूचना पर जंगल में पहुंची पुलिस को देखते ही नक्सली संगठन टीएसपीसी के उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हटने लगे और जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हए. सर्च ऑपरेशन के दौरान कई नक्सल सामग्री बरामद की गयी है.

जसपुर जंगल में नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़

पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर गांव के समीप जंगल में सुरक्षा बलों की नक्सलियों (टीएसपीसी) के साथ मुठभेड़ हो गयी. करीब आधे घंट तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई. इस दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. इस दौरान सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. नक्सलियों के कई सामान बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: अफसरों का आदेश ताक पर रखना पड़ा महंगा, चक्रधरपुर रेल मंडल के 10 RPF जवान सस्पेंड

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: रांची में गरज के साथ झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत

ये भी पढ़ें: IMD Red Alert: झारखंड के इन 2 जिलों में 3 घंटे के अंदर आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि, IMD का रेड अलर्ट