धान क्रय केंद्र बंद, निबंधित किसान के चेहरों पर छायी मायूसी
औने पौने दामों में धान बचने पर मजबूर
औने पौने दामों में धान बचने पर मजबूर फोटो 9 डालपीएच 1 सतबरवा. धान क्रय केंद्रों पर निबंधित किसानों के धान को तत्काल खरीदी पर रोक लगा दी गयी है. इस कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छाया गयी है. कई किसान औने पौने दामों पर मेहनत की गाढ़ी कमाई को व्यापारियों के हाथों बेचने पर मजबूर है. किसानों का कहना है कि काफी मेहनत के बाद धान का फसल उपजाया था. मगर कभी ईश्वर तथा कभी सरकार के दंश को झेलना पड़ता है. इस वर्ष धान की अच्छी फसल होने के बावजूद सरकार व जिला प्रशासन के रवैया ठीक नहीं होने के कारण मजबूरन महाजनों से बेचना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि सरकार के द्वारा प्रति किलो 24.50 रु की कीमत से निर्धारित की गयी थी.इससे किसानों में एक नयी उम्मीद जगी थी. लेकिन कुछ किसानों के ही धान की खरीदी करने के बाद पिछले 15 दिनों से सतबरवा के दोनों पैक्सों को तत्काल बंद कर दिया गया. जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. क्रय सह नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि तत्काल सतबरवा तथा धावाडीह पैक्स में धान की खरीदारी होने के कारण गोदाम भरा हुआ है उठाव होते ही किसानों के धान खरीदारी शुरू कर दी जायेगी.सतबरवा धान क्रय केंद्र के कमलेश प्रसाद व धावाडीह पैक्स अध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि सरकार ने एक हजार क्विंटल धान की खरीदारी के बाद तत्काल रोक लगा दी है. आदेश मिलते ही निबंधित किसानों का धान की खरीदी शुरू कर दी जायेगी. इधर सतबरवा के महाजन 17 से 18 रुपये प्रतिकिग्रा के दर से धान की खरीदी की जा रही है और ट्रक के माध्यम से बाहर राइस मिलों तक धान को भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
