जनवि में ऑनलाइन नामांकन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी

जनवि में ऑनलाइन नामांकन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी

By Akarsh Aniket | September 29, 2025 9:41 PM

हुसैनाबाद. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय-2 जपला में सत्र 2026-27 के नवम व 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों में नामांकन की तिथि बढ़ा दी गयी. अब ऑनलाइन नामांकन रजिस्ट्रेशन सात अक्टूबर तक की जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य अशहर रूमी ने बताया कि उक्त रजिस्ट्रेशन की तिथि 23 सितंबर तक थी. लेकिन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा तिथि विस्तारित की गयी है. उन्होंने अहर्ता वाले अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है