मिट्टी का घर गिरने से एक की मौत

मिट्टी का घर गिरने से एक की मौत

By Akarsh Aniket | December 7, 2025 9:00 PM

पांकी. थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव के 50 वर्षीय नाकुन सिंह की मिट्टी का घर तोड़ने के दौरान हो गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार को दोपहर दो बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार नाकुन सिंह पुराना मिट्टी घर को तोड़ रहे थे. इसी दौरान अचानक दीवार का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर गया. जिससे कमर, जांघ व पेट के आसपास गंभीर चोट लगी. परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांकी पहुंचाया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक का 20 वर्षीय एकलौता पुत्र राकेश कुमार एवं तीन पुत्री हैं. घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है