छतरपुर में बिना मास्क व हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकानदार को नोटिस

अनुमंडल मुख्यालय छत्तरपुर में डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान अनुमंडल के चारों थाना क्षेत्र में बिना मास्क और हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 30 बाइक जब्त किया गया, वहीं दुकानों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकानदार को नोटिस दिया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 13, 2020 3:52 PM

छतरपुर (पलामू) : कोराेना महामारी (Corona pandemic) की रोकथाम के लिए हर कोई प्रयासरत है. मास्क लगाने, ग्लब्स पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. झारखंड में मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना अनिवार्य है, इसके बावजूद इसका उल्लंघन हो रहा है. इसी के मद्देनजर अनुमंडल मुख्यालय छत्तरपुर में डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान अनुमंडल के चारों थाना क्षेत्र में बिना मास्क और हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 30 बाइक जब्त किया गया, वहीं दुकानों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकानदार को नोटिस दिया गया.

पलामू के छतरपुर में पुलिस ने बिना मास्क और हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान 30 बाइक चालकों को बिना मास्क और हेलमेट पहने पकड़ा गया. पुलिस ने 30 बाइक को जब्त कर थाना ले आयी, वहीं बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: गिरिडीह : हत्या के आरोपियों को जिंदा जलाने की कोशिश, नाराज ग्रामीणों ने की एक की हत्या, पुलिसकर्मी भी चोटिल

दूसरी और व्यवसायियों द्वारा अपने दुकानों में ग्राहकों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं कराने पर नूरी फोटो स्टेट और मनु हार्डवेयर के संचालक को धारा 188 के तहत कानून का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है.

डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, पलामू अजय लिंडा के आदेशानुसार अनुमंडल के चारों थाना हरिहरगंज, पिपरा, नौडीहा बाजार और छतरपुर में एक साथ विशेष जांच अभियान चलायी गयी. इस दौरान कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस दी गयी. इस विशेष जांच अभियान में पुलिस निरीक्षक पी डी मेहरा, थाना प्रभारी उदय नारायण सिंह, दंडाधिकारी जय कुमार तिवारी सहित पुलिस के जवान शामिल थे.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version