डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन में लापरवाही, प्रभारी नगर आयुक्त ने लगायी फटकार

नगर निगम क्षेत्र के बीसफुटा पुल चौक से पुलिस लाइन रोड होते हुए छह मुहान और चैनपुर से छहमुहान तक डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जारी है.

By DEEPAK | August 8, 2025 10:19 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.

नगर निगम क्षेत्र के बीसफुटा पुल चौक से पुलिस लाइन रोड होते हुए छह मुहान और चैनपुर से छहमुहान तक डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जारी है. दो करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से कुल 340 डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइटें लगायी जानी है. बीसफुटा पुल से छहमुहान व शाहपुर-चैनपुर के बीच अधिष्ठापन कार्य शुरू हो चुका है. शुक्रवार को प्रभारी नगर आयुक्त हिमांशु लाल ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि संवेदक द्वारा मानक के अनुरूप काम नहीं कराया जा रहा है. प्रावधान के अनुसार स्ट्रीट लाइट के फाउंडेशन के लिए कम से कम छह फीट गड्ढा और केबलिंग के लिए दो से तीन फीट खुदाई जरूरी है, लेकिन स्थल निरीक्षण में केवल एक फीट केबलिंग और दो से ढाई फीट फाउंडेशन खुदाई पायी गयी. इसके अलावा, फाउंडेशन की ढलाई जमीन पर ही की जा रही थी, जबकि मानक के अनुसार छह फीट गड्ढा खोदकर ईंट सोलिंग के बाद 16 एमएम के छड़ और उच्च गुणवत्ता के सीमेंट-छर्री का उपयोग आवश्यक है. प्रभारी नगर आयुक्त ने कहा कि कमजोर फाउंडेशन पर सात मीटर (23 फीट) ऊंचा खंभा खड़ा करना खतरनाक है और इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है. उन्होंने संवेदक को सख्त निर्देश दिया कि कार्य में तत्काल सुधार करें, अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही चेतावनी दी कि गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान नगर मिशन प्रबंधक सतीश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है