हरिहरगंज में विधायक ने पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

हरिहरगंज में विधायक ने पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

By Akarsh Aniket | September 29, 2025 9:43 PM

हरिहरगंज. राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने सोमवार को मेन बाजार स्थित पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. मौके पर कहा कि मां की आराधना से सुख, शांति और समृद्धि आती है. नवयुवक सांस्कृतिक समिति ने फूल माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया. पूजा पंडाल के उदघाटन के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मूर्ति का पट खोल दिया गया. इस अवसर पर राजद के युवा प्रदेश महासचिव रवि कुमार यादव, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अकेला, कोषाध्यक्ष राजू गुप्ता, सचिव विकास विश्वकर्मा, व्यवस्थापक भोला गुप्ता, उपाध्यक्ष विश्वदीप कुमार, विकाश यादव, अशोक यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, अशोक जायसवाल, मुन्ना विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, उमा यादव, ओमप्रकाश यादव, महादेव यादव, राजकुमार पासवान, कुंदन यादव, रिंकू शौंडीक, संगीता कुशवाहा, अवधेश यादव, अशोक यादव, कामेश्वर पासवान, अनिल यादव, टिंकू गुप्ता, बीनू जायसवाल, अनिल शौंडिक, उपेंद्र यादव, अजय स्वर्णकार, आनंद यदुवंशी, दीपक यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है