पुलिस नियंत्रण कक्ष का मंत्री ने किया निरीक्षण
पुलिस नियंत्रण कक्ष का मंत्री ने किया निरीक्षण
मेदिनीनगर. समहरणालय स्थित एसपी कार्यालय के ऊपरी तल्ला में जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष का वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रविवार को निरीक्षण किया. मंत्री श्री किशोर ने एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष के स्थापना से अपराधिक घटना छिनतई, छेड़खानी सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण प्राप्त करना सुलभ हो जायेगा. वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि सारा शहर दुर्गा पूजा का उत्सव मना रहा है. पूजा पंडालों में भक्त जनों की भीड़ होगी. सड़कों पर आवागमन जारी रहेगा. इससे पुलिस को शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि सोमवार को नवस्थापित जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित होना था. कहा कि अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं रह पाऊंगा. एसडीपीओ मणिभूषण ने मंत्री को जानकारी दिया कि मेदिनीनगर शहर में 113 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिसका संपूर्ण नियंत्रण मेदिनीनगर मुख्यालय के जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
