विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के अवसाने गांव की 25 वर्षीय रूपा देवी ने आत्महत्या कर ली. रूपा ने 2021 में सूरज कुमार चौधरी से लव मैरेज की थी. रूपा का पाटन थाना क्षेत्र के किशनपुर सूठा गांव में मायका था. परिजनों ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि प्रताड़ना से तंग आकर रूपा ने ससुराल में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. रूपा को परिजनों द्वारा एमएमसीएच ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. रास्ते में तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतका की मां तेतरी देवी ने पुलिस को फर्द बयान में आरोप लगाया है कि रूपा के ससुरालवाले छोटी-छोटी बातों पर उसे प्रताड़ित करते और मारपीट करते थे. इसी से परेशान होकर रूपा ने यह कदम उठाया. बयान के आधार पर पुलिस ने रूपा के ससुर सत्यनारायण चौधरी, सास सरिता देवी, पति सूरज कुमार, देवर चंद्रशेखर कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रूपा की एक तीन साल की बेटी है. उसका पति सूरज कुमार चौधरी डेहरी ऑन सोन में जेसीबी चालक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
