..मनीष जायसवाल जनसंपर्क अभियान चलायेंगे 23 को

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल को विजयी बनाने को लेकर बड़काचुंबा में रविवार को एनडीए गठबंधन की एक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar Print | April 21, 2024 4:25 PM

फोटो 21गिद्दी1-उपस्थित एनडीए के लोग गिद्दी(हजारीबाग). हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल को विजयी बनाने को लेकर बड़काचुंबा में रविवार को एनडीए गठबंधन की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा नेता तोकेश सिंह ने की. बैठक में बताया गया कि एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल 23 अप्रैल को बुमरी, बड़काचुंबा व मंझलाचुंबा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. इस दौरान वे कई जगहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. बैठक में जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने तथा मनीष जायसवाल को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में आजसू के तिवारी महतो, भाजपा के राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा उर्फ राजू, नरेश महतो, लालचंद महतो, मनोज महतो, डेगन बेदिया, बालगोविंद महतो, रामप्रकाश महतो, प्रियंका देवी, अनिल सोनी, महेश महतो, शिवम कुशवाहा, कालीचरण महतो, सुदामा करमाली, मदन महतो, ज्ञानी साव, शंकर महतो, श्यामनंदन साव, महेंद्र साव, रमेश गुप्ता, लक्ष्मण प्रजापति, पवन घटवार, प्रकाश करमाली, राजू साव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version