मोहम्मदगंज वन क्षेत्र से दो लाख की पशुधन की चोरी
मोहम्मदगंज वन क्षेत्र से दो लाख की पशुधन की चोरी
मोहम्मदगंज. वन क्षेत्र के जंगल मे स्थित पड़वा बाबा स्थान से दो पशुपालको की 65 बकरी की चोरी हो गयी है. वन क्षेत्र पशुओं के लिए अस्थायी बसेरा था. पशु जंगल मे चरने के बाद उक्त स्थान पर स्वतः आ जाते थे. भाली गाव के पशुपालक बीरबल यादव व ब्रह्मदेव पाल ने बताया कि घटना के पांच दिन बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है. जंगल व अन्य स्थान पर पशुओ की खोज की गयी है. खोज के दौरान माहुर गांव के समीप एक साथ काफी पशुओं के निशान मिले. इस आधार संभावना बतायी गयी है कि चोरों ने माहुर गाव से होकर पशुओं को पांडु क्षेत्र से वाहन से ले जाने में सफल हो गये है. घटना में पेशेवर पशु चोरों का हाथ बताया गया है.चोरी गये बकरी की कीमत दो लाख से अधिक की बतायी गयी. घटना की सूचना पीड़ित पशुपालको ने मोहम्मदगंज थाना को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
