पर्यावरणविद कौशल ने जन्मदिन पर लगाया 72 आम के पौधे

पर्यावरणविद कौशल ने जन्मदिन पर लगाया 72 आम के पौधे

By Akarsh Aniket | October 3, 2025 9:53 PM

मेदिनीनगर. विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने अपने 72 वें जन्म दिन पर मेदिनीनगर, पड़वा, नावाबाजार व छतरपुर प्रखंड के 72 पूजा पंडाल में मां दुर्गा के चरणों में थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा समर्पित किया. कौशल ने कहा कि उन्होंने 1967 में अपनी जन्मभूमि छतरपुर के डाली से 8.72 एकड़ अपनी निजी जमीन से जंगल लगाओ जंगल बचाओ अभियान का शुभारंभ किया था. 10 वर्षों के बाद वे पौधे काफी बड़े हो गये. उस पर जंगल माफियाओं की नजर लगने लगी. पौधों को माफिया से बचाने के उद्देश्य से 1977 में पर्यावरण धर्म के तहत वनराखी मूवमेंट चलाया.उन्होंने नेपाल ,भूटान ,वर्मा, सिंगापुर, मलेशिया, अज़रबैजान, थाईलैंड, इंडोनेशिया व जापान समेत देश के 26 राज्यों के 165 जिलों में 53 लाख से अधिक पौधों का नि:शुल्क वितरण व रोपण किया. उन्होंने मां शेरावाली क्लब बाईपास रोड, राजहरा थाना मोड़, पड़वा मोड़ , बाना बाजार, कंडा चौक, नावाबाजार, चेगवना धाम परिसर, डाली बाजार, मुरूमदाग सहित कई जगहों पर पौधारोपण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है