तीन दिवसीय वेदमयी विराट यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

डंडार कला के बथान टोला में आयोजित तीन दिवसीय वेदमयी विराट यज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ किया गया.

By VIKASH NATH | May 2, 2025 10:22 PM

फोटो 2 डालपीएच- 29 पांकी. डंडार कला के बथान टोला में आयोजित तीन दिवसीय वेदमयी विराट यज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ किया गया. कलशयात्रा में सैकडों श्रद्धालु शामिल हुए .कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि बबन कुमार सिंह व प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यह महायज्ञ आध्यात्मिक जागरण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है . मुखिया प्रद्युम्न सिंह ने यज्ञ को धार्मिक उत्सव का जनपर्व बताते हुए इसकी सफलता में जनभागीदारी को आवश्यक बताया. वहीं बबन कुमार सिंह, पंचम प्रसाद व मुकेश सिंह चंदेल ने कलश देकर इसकी शुरुआत की. कलशयात्रा में घोड़े, रथ के साथ गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु भक्ति गीतों के धो पर झूमते नजर आये . कलशयात्रा सोनरे-अमानत नदी संगम स्थल तक पहुंची, जहां आचार्य संदीप जी एवं पंडित पद्माभम जी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश पूजन कर कलश में जल भरा गया.यज्ञ में निरंजन सहाय, निपुण सिन्हा और जनेश मांझी अपनी धर्मपत्नी सहित मुख्य यजमान की भूमिका निभा रहे हैं . इसे संपन्न कराने में श्याम ओझा, विद्यासागर पांडेय, मुन्ना सिन्हा, मनोज सिन्हा अजित, बिनोद , बैजू, अर्जुन, राहुल, राजेन्द्र, मिंटू, प्रकाश, अरविंद यादव और मोकिम मियां समेत कई गणमान्य लोग सक्रिय हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है