पुलिस जवान के घर से 25 हजार नकद सहित पांच लाख के जेवरात की चोरी

पुलिस जवान के घर से 25 हजार नकद सहित पांच लाख के जेवरात की चोरी

By Akarsh Aniket | January 5, 2026 10:02 PM

मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक के नजदीक उपेंद्रनाथ दुबे के घर से चोरों ने 25 हजार नकद सहित पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली. उपेंद्रनाथ दुबे ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. उपेंद्रनाथ दुबे के पुत्र राहुल कुमार दुबे ने बताया कि पूरे परिवार के साथ शनिवार को पैतृक गांव रामकंडा थाना क्षेत्र के चेटे गांव गये थे. सोमवार सुबह में पड़ोस के रहने वालों ने सूचना दिया कि उनका दरवाजा खुला हुआ है. घर पहुंचकर देखा कि दरवाजा में लगा चैन गेट ड्रिल मशीन से काट दिया गया है. ड्रिल मशीन से गोदरेज व बक्सा को काटकर 25 हजार नगद सहित पांच लाख के जेवरात की चोरी हो गयी है. मामले की जानकारी चैनपुर थाना पुलिस को दे दी गयी है. सूचना के बाद चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. कुछ दिन पूर्व इसी मोहल्ले में चोरी की घटना हुई थी. चैनपुर के प्रभारी थाना प्रभारी बाबूलाल दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है