आइजी ने तीनों जिले के एसपी के साथ की बैठक कहा,

कुख्यात नक्सली व उसके रिश्तेदारों की संपत्ति होगी जब्त

By VIKASH NATH | May 2, 2025 10:21 PM

कुख्यात नक्सली व उसके रिश्तेदारों की संपत्ति होगी जब्त फोटो 2 डालपीए- 31 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर जोनल आइजी सुनील भास्कर ने शुक्रवार को डीआइजी वाइएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआइजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय, लातेहार एसपी कुमार गौरव व सीआरपीएफ के कमांडेंट के साथ बैठक की. मौके पर आइजी श्री भास्कर ने कहा कि सभी नक्सलियों की संपत्ति जब्त की जायेंगी. उनके रिश्तेदारों की संपत्ति का भी आकलन किया जायेगा,यदि आइटी रिटर्न भरते हैं या नही उसकी भी जांच की जायेगी. जांच के दौरान नक्सलियों द्वारा अवैध पैसा उगाही कर उसमें पैसा लगाया गया है. तो रिश्तेदारों की भी संपत्ति भी जब्त की जायेगी. आइजी ने कहा कि सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि संगठित अपराध के विरुद्ध शामिल लोगों को चिन्हित करें. इसके बाद सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीसी को भेजें, ताकि ऐसे लोगों पर सीसीए लगाया जा सके. बताया कि कंस्ट्रक्शन का कार्य कर रहे लोगों से यदि किसी के द्वारा पैसा मांगने की सूचना मिलती है. उस पर भी कड़ी कार्रवाई करे. सीआरपीएफ व पुलिस नक्सली के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत किया जायेगा. आइजी ने बताया कि इलाके में वैसे नक्सली जो वर्षों से फरार है. उनके खिलाफ कुर्की कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. महिलाओं से जुड़े यौन शोषण के मामलों का 60 दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया. नक्सलियों व अपराधियों के खिलाफ लंबित मुकदमे के अनुसंधान को तेज करने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है