रेड़मा रेलवे ओवरब्रिज पर हाइवा व ट्रक की टक्कर, पांच घंटे तक ठप रहा आवागमन

रुट डायवर्ट कर वाहनों का कराया गया परिचालन

By Akarsh Aniket | December 13, 2025 9:14 PM

रुट डायवर्ट कर वाहनों का कराया गया परिचालन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के रेड़मा रेलवे ओवरब्रिज पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे टेलर हाइवा और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे के बाद ओवरब्रिज पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन ओवरब्रिज पर ही आपस में फंस गये. सूचना मिलते ही ट्रैफिक और शहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन दोनों वाहन बुरी तरह फंसे होने के कारण उन्हें हटाने में भारी परेशानी हुई. आखिरकार दो क्रेन की मदद से करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद वाहनों को ओवरब्रिज से हटाया जा सका. दुर्घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से ओवरब्रिज के दोनों ओर ब्रैकेटिंग कर दी गयी, ताकि लोगों को संकेत मिल सके. इस कारण सुबह करीब 10 बजे तक आवागमन बाधित रहा. कैसे हुई दुर्घटना जानकारी के अनुसार हाइवा (एमपी 66 जेडसी 5791) रेड़मा की ओर से कचहरी की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रक (यूपी 83 डीटी 0646) कचहरी की ओर से ओवरब्रिज पर चढ़ रही थी. इसी दौरान हाइवा चालक ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हाइवा का अगला चक्का ट्रक में फंस गया. हादसे में ओवरब्रिज की रेलिंग का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. बाइपास से भेजे गये वाहन हादसे की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस ने रात में ही सभी वाहनों को रेड़मा से बाइपास मार्ग की ओर भेजना शुरू कर दिया, जिससे कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. अहले सुबह एक क्रेन से वाहन हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद दोनों ओर से दो क्रेन लगाकर वाहनों को अलग-अलग किया गया, तब जाकर ओवरब्रिज पर यातायात बहाल हो सका. हाइवा चालक पर नशे में होने का आरोप ट्रक चालक श्याम बाबू ने आरोप लगाया कि हाइवा चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और वह नशे में था. घटना के बाद हाइवा का चालक और सह चालक मौके से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि उनके ट्रक में हाथी मार्का सरसों तेल लदा हुआ था, जिसे आगरा से रांची ले जाया जा रहा था. ट्रक में करीब 25 टन सरसों तेल लदा हुआ था.शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और सभी वाहनों को बाइपास मार्ग से भेजा जा रहा था, जिससे जाम की स्थिति नहीं बनी. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी वाहन मालिक या चालक की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है