हरिहरगंज. स्वास्थ्य मेला में 987 मरीजों का हुआ इलाज
शहरी क्षेत्र पुरानी सीएचसी परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.
हरिहरगंज. शहरी क्षेत्र पुरानी सीएचसी परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप सदस्य मंजू देवी, प्रखंड प्रमुख कमला देवी, बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष कुमार सिन्हा व सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई स्टॉल लगाये गये थे. शिविर में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 983 महिला-पुरुष मरीजों ने इलाज कराया.इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया. शिविर में आभा कार्ड एवं आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, परिवार नियोजन परामर्श, गैर-संक्रामक रोग (एनसीडी) की जांच, टीबी, मलेरिया एवं कुष्ठ रोग की पहचान, शुगर जांच, दंत चिकित्सा सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करायी गयी. मौके पर जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, सीओ एवं बीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे. ऐसे स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ता, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है. कार्यक्रम में जिप प्रतिनिधि राजेश राम, प्रखंड लेखा प्रबंधक सुनील कुमार, काउंसलर इस्लाम अंसारी, सीएचसी के डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ असदुल्लाह फैज, डॉ अनीस अख्तर, डॉ सुनील मेहता, डॉ राजकुमार, मो. महबूब आलम, अनिल पासवान, अमित सिंह, बीपीएम दीपक कुमार, अभिजीत कुमार, प्रदीप कुमार सहित सभी एएनएम, सहिया, बीटीटी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
